सांचोरी गाय
सांचोरी भी देसी नस्ल की गाय है. इस नस्ल का संबंध राजस्थान के जालौर जिले से है. सांचोरी गायें उजले और भूरे रंग की होती हैं. सांचोरी गाय दिखने में मध्यम दर्जे की होती है. राजस्थान से संबंध रखने वाली थारपारकर गायों की तुलना में सांचोरी गायों की लंबाई थोड़ी कम होती है. एक सांचोरी गाय प्रतिदिन 5 लीटर से लेकर 15-16 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है. एक सांचोरी गाय का औसत जीवन काल 12 से 15 सालों का होता है. Animall ऐप पर हर दिन टॉप पशुपालकों की सांचोरी गायें खरीद-बिक्री के लिए आती हैं. अपनी पसंद के अनुसार ख़रीदार से बात कर तुरंत सांचोरी गाय को खरीद सकते है. खरीदने के अलावा इन गायों को बेचने का तरीका भी बहुत आसान है. किसान अपने पशु की फ़ोटो, वीडियो, ब्यात, दूध क्षमता और क़ीमत की जानकारी ऐप पर साझा करते हैं. पशु की जानकारी साझा करने के बाद आसपास के खरीदार फ़ोन कर सांचोरी गायों को बेचते हैं.