मध्यप्रदेश की दुर्लभ मालवी गाय.
मालवी नस्ल की गायों का संबंध मध्यप्रदेश से है. ये पूर्ण रूप से एक देसी नस्ल की गाय है. मालवी नस्ल के गायों की सींग लम्बे और मुड़े हुए होते हैं. इन गायों का जीवन काल 20 सालों से भी अधिक का है. मालवी गायें मध्यप्रदेश के रतलाम, शाजापुर और राजगढ़ जैसे जिलों में पायी जाती हैं. प्रति ब्यात एक मालवी गाय 900 से 1200 लीटर दुध देने की क्षमता रखती है. Animall ऐप पर भी इस दुर्लभ देसी नस्ल की ख़रीद-बिक्री कर सकते हैं. पशुधन पसंद आने के बाद सीधे खरीदारों से बात कर खरीद सकते हैं. खरीदने के अलावा इन गायों को बेच भी सकते है. मालवी गायों को बेचने का तरीका भी बहुत आसान है. किसान अपने पशु की फ़ोटो, वीडियो, ब्यात, दूध क्षमता और क़ीमत की जानकारी ऐप पर साझा करते हैं. पशु की जानकारी साझा करने के बाद आसपास के खरीदार फ़ोन कर मालवी गायों को खरीदते हैं.