ठन्डे और गर्म स्थान में रहने वाली नागपुरी भैंस.
महाराष्ट के इलाकों में पायी जाने वाली भैंस को नागपुरी भैंस के नाम से जानते हैं. ये भैंस राज्य के विदर्भ जैसे इलाकों में अधिक संख्या में पायी जाती है.नागपुरी भैंस ठन्डे और गर्म दोनों मौसम में भी आसानी से ढाल लेती हैं. इन मौसमों में भी नागपुरी भैंसों का दूध कम नही होता है. यह एक माध्यम आकार की भैंस है. इसका शरीर अन्य भैंसों की तुलना में छोटा दिखाई देता है. शरीर पूरी तरह से काला होता है, चेहरे, पूँछ और सिर पर सफ़ेद धब्बे होते हैं. नागपुरी भैंसों की सींगें लम्बी होती है और गर्दन पीछे की तरफ़ झुका होता है. एक नागपुरी भैंस की कीमत 70-80 हज़ार से लेकर 1 लाख तक होती है. Animall ऐप पर पहले, दुसरे और तीसरे सहित सभी अन्य ब्यात की नागपुरी भैंसें प्रतिदिन ख़रीद-बिक्री के लिए आती है. किसान अपने पसंद की नयी भैंस चुनकर घर ले जाते हैं. खरीदने के अलावा यहाँ भैंस बेचने की भी सुविधा है. अपनी नागपुरी भैंसों को बेचने के लिए किसान अपने पशु की फ़ोटो, वीडियो, ब्यात, दूध क्षमता और क़ीमत की जानकारी ऐप पर साझा करते हैं. पशु की जानकारी साझा करने के बाद नागपुरी भैंसों को अच्छे दामों पर बेच सकते हैं.