कांकरेज गाय खरीदें
कांकरेज नस्ल मुख्यरूप से गुजरात और राजस्थान में पायी जाती है। कांकरेज नस्ल की गायों का मुंह छोटा और चौड़ा होता है। इन गायों के सींगें लम्बे होते हैं। गुजरात के पशुपालक इस गाय को ‘वागाद’ और ‘तालबंदा’ जैसे नामों से जानते हैं। एक कांकरेज गाय प्रतिदन 10 से 12 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है। कांकरेज गायों का रंग हल्का भूरा होता है। एक कांकरेज गाय की कीमत 25-30 हज़ार से शुरू होती है। अधिकतम एक कांकरेज गाय की क़ीमत 60-65 हज़ार के बीच रहती है। Animall ऐप पर प्रतिदन ढ़ेरो कांकरेज नस्ल की गायें खरीद-बिक्री के लिए आती हैं। Animall ऐप पर ख़रीदने के अलावा कांकरेज गायों को बेचने की सुविधा भी उपलब्ध है। बिना झंझट के कांकरेज गायों को बेचने के लिए किसान Animall ऐप पर अपने पशु को दर्ज़ कराते हैं। ऐप पर कांकरेज गाय को दर्ज कराने का तरीका बहुत ही आसान है। किसान अपने पशु की फ़ोटो, वीडियो, ब्यात, दूध क्षमता और क़ीमत की जानकारी ऐप पर साझा करते हैं। पशु की जानकारी साझा करने के बाद आसपास के खरीदार फ़ोन कर कांकरेज गायों की खरीदारी करते हैं।