कूम्भी भैंस
कूम्भी भैंस का मूल स्थान गुजरात राज्य है. यहाँ के जाफराबाद इलाके से निकलकर यह भैंस बाकी अन्य राज्यों के पशुपालकों तक पहुँची. गुजरात में यह भैंस जूनागढ़,भावनगर और पोरबन्दर जैसे जिलों में अधिकतर संख्या में देखने को मिलती है. जाफराबादी एक भारी भरकम किस्म की भैंस है. इसके सीगें भी काफी घुमावदार होते हैं. जाफराबादी नस्ल के भैंस का मुंह दिखने में छोटा होता है. इस नस्ल की त्वचा मुलायम होती है. मुख्यतः जाफराबादी भैंसों का रंग काला होता है. जाफराबादी भैंस प्रतिदिन 10-15 लीटर से लेकर 20-25 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है. इस नस्ल के भैंस की कीमत 70-80 हजार से शुरु होकर एक डेढ़ लाख तक रहती है. Animall ऐप पर पहले, दुसरे और तीसरे सहित सभी अन्य ब्यात की जाफराबादी भैंसें प्रतिदिन ख़रीद-बिक्री के लिए आती है. किसान अपने पसंद की नयी भैंस चुनकर घर ले जाते हैं. खरीदने के अलावा यहाँ भैंस बेचने की भी सुविधा है.अपनी जाफराबादी भैंसों को बेचने के लिए किसान अपने पशु की फ़ोटो, वीडियो, ब्यात, दूध क्षमता और क़ीमत की जानकारी ऐप पर साझा करते हैं. पशु की जानकारी साझा करने के बाद जाफराबादी भैंसों को अच्छे दामों पर बेच सकते हैं.