गुजराती भैंस (गुजरात की भैंस)
गुजराती भैंस पूर्ण रूप से भारत में विकसित की गई नस्ल है. गुजराती भैंस पूरी तरह से स्वस्थ्य और सुंदर होती हैं. गुजराती भैंस दिखने में मध्यम दर्जे की होती है लेकिन दूध में गुजराती भैंसों का कोई तोड़ नही है. Animall ऐप पर भी पहले, दुसरे और तीसरे सहित सभी अन्य ब्यात की गुजराती भैंसें खरीद बिक्री के लिए आती हैं. गुजराती भैंस किसान के दरवाजे की शोभा बढ़ाते हैं. इस नस्ल के आने डेयरी बिजनेस में भी बहुत मुनाफ़ा होता है. डेयरी किसान ऐप से प्रतिदिन हट्टे कट्टे और स्वस्थ पशुओं की खरीदारी करते हैं.खरीदने के अलावा यहाँ गुजराती भैंस बेचने की भी सुविधा है. अपनी गुजराती नस्ल के भैंस को बेचने के लिए किसान अपने पशु की फ़ोटो, वीडियो, ब्यात, दूध क्षमता और क़ीमत की जानकारी ऐप पर साझा करते हैं. ऐप पर पशु की जानकारी साझा करने के बाद गुजराती भैंसों को अच्छे दामों पर बेच सकते हैं.