देसी भैंस
देसी नस्ल की भैंस उत्तरप्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में देखने को मिलती है. मध्यम वर्ग के डेयरी किसान देसी भैंस का पालन करते है. देसी भैंस के पालन पोषण में अधिक खर्चा नही आता है. देसी भैंसों का शरीर मध्यम आकार का रहता है. खेतों में उगाये जाने वाले हरे चारे की मदद से देसी भैंसें बेहतर दूध उत्पादन करती हैं. एक देसी भैंस प्रतिदिन 6-8 लीटर से लेकर 10-12 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है. वही एक देसी भैंस की कीमत 20-25 हजार से लेकर 55-60 हजार के बीच रहती है. Animall ऐप पर प्रतिदिन पहले, दुसरे और तीसरे सहित सभी अन्य ब्यात की देसी भैंसें ख़रीद बिक्री के लिए उपलब्ध है. यहाँ दर्ज किये हुए हज़ारों दुधारू भैंसों के पशु मालिकों से बात कर घर बैठे नया पशु ख़रीद सकते हैं. खरीदने के अलावा यहाँ बड़ी आसानी से देसी भैंस बेच सकते हैं. देसी भैंस बेचने के लिए किसान अपने पशु की फ़ोटो, वीडियो, ब्यात, दूध क्षमता और क़ीमत की जानकारी ऐप पर साझा करते हैं. पशु की जानकारी साझा करने के बाद देसी भैंसों को बेच सकते हैं.