हरियाणा की असली मुर्रा क्रॉस भैंस.
मुर्रा क्रॉस नस्ल की भैंसें अधिक दूध देने के लिए प्रसिद्द हैं. इस नस्ल की भैंसें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में पायी जाती है. मुर्रा भैंसों को जब देसी,कुण्डी जैसे दुसरे नस्ल के साथ क्रॉस कराया जाता है तो मुर्रा क्रॉस भैंस के बच्चे जन्म लेते हैं. मुर्रा क्रॉस भैंस भी प्रतिदिन 12-15 लीटर से 18-20 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है. मुर्रा क्रॉस भैंस की पहचान है उसका तिकोना आकार का शरीर. मुर्रा क्रॉस भैंसों के शरीर का अगला हिस्सा पतला और पिछला हिस्सा चौड़ा दिखाई देता है. इन भैंसों की चमड़ी भी पतली और चमकदार होती है. एक मुर्रा क्रॉस भैंस की कीमत 40-50 हजार रूपए से लेकर 80-90 हजार तक के बीच होती है. Animall ऐप पर भी सफ़ल पशुपालकों की शानदार मुर्रा भैंसें ख़रीद-बिक्री के लिए आती हैं. अपने पसंद की भैंस चुनकर किसान ऐप के जरिये तुरंत खरीदारों से बात कर सकते हैं. ऐप पर खरीदने के अलावा आसानी से मुर्रा क्रॉस भैंस बेच सकते हैं. अपनी मुर्रा क्रॉस भैंस बेचने के लिए किसान अपने पशु की फ़ोटो, वीडियो, ब्यात, दूध क्षमता और क़ीमत की जानकारी ऐप पर साझा करते हैं. पशु की जानकारी साझा करने के बाद आसपास के मुर्रा क्रॉस भैंसों को बेच सकते हैं.