स्विटजरलैंड से सम्बन्ध रखने वाली ब्राउन स्विस गाय.
ब्राउन स्विस नस्ल का संबंध स्विटजरलैंड से है. इस नस्ल की गायें हल्के भूरे से लेकर गहरे भूरे रंग की होती है. ब्राउन स्विस के शरीर की बनावट मध्यम दर्जे की होती है. सींग छोटे होते हैं और पूंछ भी हलके भूरे रंग की होती है. प्रति ब्यात ब्राउन स्विस गाय 4000 से 5000 लीटर दुध देने की क्षमता रखती है. स्विस गाय के दूध में 4 प्रतिशत फैट पाया जाता है. बढ़िया फैट के कारण इसके दूध का दाम भी मिलता है. Animall ऐप पर हर ब्यात की ब्राउन स्विस गायें ख़रीद बिक्री के लिए मिलती हैं. Animall ऐप पर ब्राउन स्विस गाय को बेचने का तरीका बहुत ही आसान है. किसान अपने पशु की फ़ोटो, वीडियो, ब्यात, दूध क्षमता और क़ीमत की जानकारी ऐप पर साझा करते हैं. पशु की जानकारी साझा करने के बाद आसपास के खरीदार फ़ोन कर ब्राउन स्विस गायों की खरीदारी करते हैं.