भैंसों की दुर्लभ भदावरी नस्ल.
भदावरी भैंसें मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के जिलों में पायी जाती है. देसी नस्ल की यह भैंस अपने दूध के फैट के लिए मशहूर है. भदावरी भैंसें दिखने में मध्यम दर्जे की होती हैं। इन भैंसों की त्वचा पर कम बाल देखे जाते हैं. भदावरी भैंसों के सींग काफी नुकीले और लम्बे होते हैं. ये सींग अंदर मुड़े हुए होते हैं. प्रति ब्यात भदावरी भैंस 1200 से 1500 लीटर दुध देने की क्षमता रखती है. इसके दूध में 8 फीसदी से लेकर 14 फ़ीसदी तक फैट पाया जाता है. अधिक फैट होने के कारण घी उत्पादन भी बढ़िया होता है. घी बेचकर भी डेयरी किसान अच्छी आमदनी कमा सकते हैं. Animall ऐप पर भी प्रतिदिन पहले, दुसरे, तीसरे सहित अन्य ब्यात की भदावरी भैंसें ख़रीद बिक्री के लिए आती हैं. ऐप पर सीधे किसान से बात कर भदावरी भैंस ख़रीद सकते हैं. खरीदने के आलावा यहां भैंस बेचने की भी सुविधा है. अपनी भदावरी भैंसों को बेचने के लिए किसान अपने पशु की फ़ोटो, वीडियो, ब्यात, दूध क्षमता और क़ीमत की जानकारी ऐप पर साझा करते हैं. पशु की जानकारी साझा करने के बाद भदावरी भैंसों को अच्छे दामों पर बेच सकते हैं.