कई गुणों से लैस गुजरात की मेहसाणा भैंस.
मेहसाणा भैंसों की उत्पत्ति गुजरात के मेहसाणा जिले से हुई है. मुर्रा नस्ल और सुरती नस्ल के क्रॉस ब्रीडिंग से मेहसाणा भैसों की उत्पत्ति हुई है. ये भैंसें दो नस्लों की खूबियों से भरपूर है. मेहसाणा भैंसें दिखने में काफ़ी भारी भरकम होती हैं. इन भैंसों के सींग चौड़े होते हैं तथा अन्दर की तरफ़ मुड़े हुए होते हैं. मेहसाणा भैंसें प्रति ब्यात 1500 से 2000 लीटर दूध देने की क्षमता रखती हैं. मेहसाणा भैंसों के दूध में 6-7 प्रतिशत के बीच फैट पाया जाता है. नर मेहसाणा भैंसों का औसत वजन 550 किलो होता है वहीँ मादा मेहसाणा भैंसों का औसत वजन 450 किलो के आसपास होता है. Animall ऐप पर पहले, दुसरे और तीसरे सहित सभी अन्य ब्यात की मेहसाणा भैंसें प्रतिदिन ख़रीद-बिक्री के लिए आती है. किसान ऐप से अपने पसंद की नयी भैंस चुनकर घर ले जाते हैं. खरीदने के अलावा यहाँ भैंस बेचने की भी सुविधा है. अपनी मेहसाणा भैंसों को बेचने के लिए किसान अपने पशु की फ़ोटो, वीडियो, ब्यात, दूध क्षमता और क़ीमत की जानकारी ऐप पर साझा करते हैं. ऐप पर पशु की जानकारी साझा करने के बाद मेहसाणा भैंसों को अच्छे दामों पर बेच सकते हैं.