40 लीटर तक दूध देने वाली हरधेनु गाय.
हरधेनू गाय पूर्ण रूप से भारत में विकसित की गई नस्ल है। हिसार के लाला लाजपत राय पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने इस नस्ल की गाय की खोज की है। इस नस्ल को सारे दुधारू विदेशी और देसी नस्ल के मिश्रण से बनाया गया है। हरधेनु गाय दिखने में मध्यम दर्जे की होती है लेकिन दूध में हरधेनु गायों का कोई तोड़ नही है। एक हरधेनु गाय प्रतिदिन 20-25 लीटर से 40-45 लीटर दुध देने की क्षमता रखती है। एक हरधेनु गाय की क़ीमत 40-50 हज़ार से लेकर 70-80 हज़ार के बीच होती है। Animall ऐप पर भी प्रतिदिन बहुत सी हरधेनु गाय ख़रीद बिक्री के लिए आती हैं। पहले, दुसरे, तीसरे सहित अन्य ब्यात के हरधेनु गायें यहाँ खरीद-बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। Animall ऐप पर ख़रीदने के अलावा हरधेनु गायों को बेचने की सुविधा भी उपलब्ध है। बिना झंझट के हरधेनु गायों को बेचने के लिए किसान Animall ऐप पर अपने पशु को दर्ज़ कराते हैं। ऐप पर हरधेनु गाय को दर्ज कराने का तरीका बहुत ही आसान है। किसान अपने पशु की फ़ोटो, वीडियो, ब्यात, दूध क्षमता और क़ीमत की जानकारी ऐप पर साझा करते हैं। पशु की जानकारी साझा करने के बाद आसपास के खरीदार फ़ोन कर हरधेनु गायों की खरीदारी करते हैं।