गुजरात की बन्नी भैंस
बन्नी गुजरात की देसी नस्ल है. इस नस्ल की खासियत कम खर्चे में मुनाफ़ा देना है. ये भैंस गुजरात के उस इलाके से आती है जहाँ हरे घास की कमी होती है. ये भैंसें बहुत हद तक हरे चारे पर ही निर्भर करती है. पुरे गुजरात में बन्नी भैंसों की संख्या 5 लाख से अधिक है. एक बन्नी भैंस प्रतिदिन 10 से 15 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है. इन भैंसों की कीमत 80-90 हजार से लेकर 2 लाख तक रहती है. गुजरात की इस खास नस्ल की Animall पर रोजाना ख़रीद -बिक्री होती है. पहले, दुसरे, तीसरे समेत सभी ब्यात की नयी बन्नी नस्ल को वाजिब रेट पर ख़रीद कर घर ले जा सकते हैं. ख़रीदने के अलावा यहाँ बन्नी नस्लों को बेचना भी बहुत आसान है. अपनी बन्नी भैंस बेचने के लिए किसान अपने पशु की फ़ोटो, वीडियो, ब्यात, दूध क्षमता और क़ीमत की जानकारी ऐप पर साझा करते हैं. पशु की जानकारी साझा करने के बाद बन्नी भैंसों को बेच सकते हैं.