शांत स्वभाव की मारवाड़ी गाय.
मारवाड़ी गाय मुख्यत: राजस्थान में पायी जाती है। यह गाय बहुत शांत स्वभाव की होती है। मारवाड़ी गाय के कान नीचे की तरफ़ झुके होते हैं। इन गायों के सींग मुड़े हुए होते हैं। मारवाड़ी गायों का माथा चौड़ा होता है। मारवाड़ी गायों के बच्चे भी दिखने में सुंदर होते हैं। Animall ऐप पर भी टॉप मारवाड़ी नस्ल की गायें ख़रीद बिक्री के लिए आती हैं। ऐप पर पहले, दूसरे और तीसरे सहित सभी बयात की मारवाड़ी गायें बिकने के लिए आती है। एक मारवाड़ी गाय प्रतिदिन 10 से 15 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है। एक मारवाड़ी गाय की क़ीमत 25-30 हज़ार से लेकर 40-50 हज़ार के बीच होती है। Animall ऐप पर ख़रीदने के अलावा मारवाड़ी गायों को बेचने की सुविधा भी उपलब्ध है। बिना झंझट के मारवाड़ी गायों को बेचने के लिए किसान Animall ऐप पर अपने पशु को दर्ज़ कराते हैं। ऐप पर मारवाड़ी गाय को दर्ज कराने का तरीका बहुत ही आसान है। किसान अपने पशु की फ़ोटो, वीडियो, ब्यात, दूध क्षमता और क़ीमत की जानकारी ऐप पर साझा करते हैं। पशु की जानकारी साझा करने के बाद आसपास के खरीदार फ़ोन कर मारवाड़ी गायों की खरीदारी करते हैं।