कुण्डी भैंस से खुलेगा मुनाफ़े का दरवाज़ा.
मूल रूप से गुजरात से ताल्लुक रखने वाली कुण्डी भैंस को बन्नी नाम से भी जाना जाता है. ये भैंसें गुजरात के कच्छ इलाक़े में पायी जाती है. कुण्डी भैंसों का शरीर पूरा काला और भूरा होता है. कुण्डी भैस में गर्म और ठन्डे दोनों स्थानों में भी आसानी से रह लेने की अपार क्षमता है. कुण्डी भैंसों का शरीर भी भारी भरकम होता है. शरीर के अलावा इनके सींग भी ख़ास हैं. कुण्डी भैंसों के सींग अंदर की तरफ मुड़े होते हैं. ये भैसें प्रति ब्यात 1200 से 3000 लीटर दूध देती हैं. पिछले साल I.V.F तकनीक के जरिये देश में पहली बार कुण्डी भैंस के बच्चे को जन्म दिया था. Animall ऐप पर प्रतिदिन दुधारू कुण्डी भैंसें ख़रीद बिक्री के लिए आती हैं. अपने पसंद की कुण्डी भैंस चुन कर किसान नया पशु घर ले जाते हैं. खरीदने के अलावा यहाँ बड़ी आसानी से कुण्डी भैंसों को बेच सकते हैं. अपनी कुण्डी भैंस बेचने के लिए किसान अपने पशु की फ़ोटो, वीडियो, ब्यात, दूध क्षमता और क़ीमत की जानकारी ऐप पर साझा करते हैं. पशु की जानकारी साझा करने के बाद कुण्डी भैंसों को बेच सकते हैं.