आँध्रप्रदेश की दुधारू गोदावरी भैंस.
गोदावरी भैंस का संबंध दक्षिण भारतीय राज्य आंध्रप्रदेश से है. राज्य के गोदावरी जिले में ये भैंस बाकी राज्यों तक पहुंची है. गोदावरी भैंस दिखने में भारी भरकम होती है. इस नस्ल के दूध में अच्छा खासा फैट पाया जाता है. इन भैंसों के शरीर का रंग हल्का भूरा, काला और सिलेटी होता है. गोदावरी नस्ल प्रति ब्यात 1500 से 2000 लीटर दुध देने की क्षमता रखती है. Animall ऐप पर पहले, दुसरे और तीसरे सहित सभी अन्य ब्यात की गोदावरी भैंसें प्रतिदिन ख़रीद-बिक्री के लिए आती है. किसान अपने पसंद की नयी भैंस चुनकर घर ले जाते हैं. खरीदने के अलावा यहाँ भैंस बेचने की भी सुविधा है. अपनी गोदावरी भैंसों को बेचने के लिए किसान अपने पशु की फ़ोटो, वीडियो, ब्यात, दूध क्षमता और क़ीमत की जानकारी ऐप पर साझा करते हैं. पशु की जानकारी साझा करने के बाद गोदावरी भैंसों को अच्छे दामों पर बेच सकते हैं.