क्या पशुपालक घर पर ही पशुआहार तैयार कर सकते है?

feature-image

जीहाँ| इसके लिए निम्न संघटक डाल कर हम पशु आहार तैयार कर सकते हैं:-
खत्र- 25-35 कि.ग्रा.
दाने (गेहूं,मक्की,जौ, इत्यादि) :- 25-35 कि.ग्रा.
चोकर (गेहूं): 10-25 कि.ग्रा.
डाल चोकर : 5-20 कि.ग्रा.
मिनरल मिक्स्चर: 1 कि.ग्रा.
विटामिन A,D3 : 20-30 ग्रा.

… और पढ़ें arrow

परजीवी रोगों से पशुओं को कैसे बचाया जाये?

feature-image

अधिकतर परजीवी रोगों से पशुओं को निम्न उपायों द्वारा बचाया जा सकता है:
1. पशुओं के रहने के स्थान साफ़-सुथरा व सूखा होना चाहिये।
2. पशुओं का गोबर बाहर कहीं गड्डे में एकत्र करें।
3. पशुओं का खाना व पानी रोगी पशुओं के मल मूत्र से संक्रमित न होने दें।
4. पशुओं को फिलों (Snails) वाले स्थानों पर न चरायें।
5. पशुओं के चरागाहों में परिवर्तन करते रहें।
6. कम जगह पर अधिक पशुओं को न चराये।
7. पशुओं के गोबर कि जांच समय-समय पर करवायें।
8. पशुचिकित्सक की सलाह से कीड़े मारने की दवाई दें।
9. समय-समय पर पशुचिकित्सक की सलाह लें।

… और पढ़ें arrow

परजीवी हमारे पशुओं को किस प्रकार से हानि पहुंचाते हैं?

feature-image

परजीवी हमारे पशुओं को मुख्यतया निम्न प्रकार से हानि पहुचाते है:
1. पशुओं का खून चूसकर।
2. पशुओं के आन्तरिक अंगों में सूजन पैदा करके।
3. पशुओं के आहार के एक भाग को स्वयं ग्रहण करके।
4. पशुओं की हड्डियो के विकास में बाधा उत्पन्न करके।
5. पशुओं को अन्य बीमारियों के लिये सुग्राही बना कर।

… और पढ़ें arrow

सन्तुलित आहार से की अभिप्राय है?

feature-image

ऐसा भोजन जिसमें कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन वसा विटामिन्स एवं खनिज लवणों उचित मात्रा में उपस्थित हों सन्तुलित आहार कहलाता है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी पशु चिकित्सक एवं पशु पोसन विभाग, पालमपुर से सम्पर्क साधना उचित होगा।

… और पढ़ें arrow

पशुओं की स्वास्थ्य की देख रेख के लिए क्या कदम उठाना चाहिए?

feature-image

किसानों को नियमित रूप से पशुओं कि विभिन्न बीमारियों के रोक थम के लिए टीकाकरण करवाना, कीड़ों की दवाई खिलाना तथा नियमित रूप से उनकी पशु चिकित्सा अधिकारी से जांच करवाना।

… और पढ़ें arrow