परजीवी रोगों से पशुओं को कैसे बचाया जाये?

featured-image

अधिकतर परजीवी रोगों से पशुओं को निम्न उपायों द्वारा बचाया जा सकता है:
1. पशुओं के रहने के स्थान साफ़-सुथरा व सूखा होना चाहिये।
2. पशुओं का गोबर बाहर कहीं गड्डे में एकत्र करें।
3. पशुओं का खाना व पानी रोगी पशुओं के मल मूत्र से संक्रमित न होने दें।
4. पशुओं को फिलों (Snails) वाले स्थानों पर न चरायें।
5. पशुओं के चरागाहों में परिवर्तन करते रहें।
6. कम जगह पर अधिक पशुओं को न चराये।
7. पशुओं के गोबर कि जांच समय-समय पर करवायें।
8. पशुचिकित्सक की सलाह से कीड़े मारने की दवाई दें।
9. समय-समय पर पशुचिकित्सक की सलाह लें।