जानें क्या है भैंस और गाय का दूध बढ़ाने का मंत्र?

featured-image

भारत में खेती और पशुपालन का क्या महत्व है इसके बारे में हर कोई जानता है। सदियों से भारत में कृषि और पशुपालन आमदनी और जीवनयापन का बहुत बड़ा स्त्रोत रहा है। आज भी भारत में किसान खेती और पशुपालन कर अपनी आमदनी चला रहे हैं। ऐसे में पशुपालक किसान के साथ सबसे बड़ी समस्या ये हैं कि उनका दुधारू पशु जैसे कि गाय-भैंस कम दूध देते हैं। आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे भैस और गाय का दूध बढ़ाने का मंत्र क्या है?

कई बार देखा गया है कि ज्यादा दूध के चक्कर में पशुपालक किसान अपने दुधारू पशु गाय, भैंस को इंजेक्शन लगवा देते हैं जिससे वो दूध तो ज्यादा देने लगती है, लेकिन उसका स्वास्थ्य खराब हो जाता है। वहीं जो इस दूध का सेवन करता है ये उसकी सेहत के लिए भी अच्छा नहीं है।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन आसान तरीकों के बारे में, जिनके जरिये आप अपनी गाय, भैंस जैसे दुधारू पशुओं का दूध बढ़ा सकते हैं। और पढ़ें

गाय का दूध बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें पाउडर

आजकल बाजार में कई तरह के पाउडर भी उपलब्ध है जो पशुओं का दूध बढ़ाने में काफी ज्यादा कारगर है। अलग अलग तरह की कंपनियां ये पाउडर बना रही है। इन पाउडरों के इस्तेमाल से पशु ज्यादा दूध देने लग जाता है। वहीं इसके अलावा किसान भी कई तरह के देशी तरह के चूर्ण (पाउडर) बनाते हैं जिनका इस्तेमाल कर पशुओं की दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है।

लोबिया घास खाने से ज्यादा दूध देगा पशु

अगर आप गाय के दूध देने की क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं, तो उसे लोबिया घास खिलाएं। लोबिया घास में काफी ज्यादा औषधीय गुण होते हैं, जिससे पशु के दूध देने की मात्रा मिल जाती है। इसके साथ ही दूध की गुणवत्ता भी बढ़ती है। लोबिया घास से गाय को किसी भी तरह का कोई गलत असर नहीं होता है। लोबिया घास की खासियत ये है कि ये बाकी घास की तुलना में ये ज्यादा पाचन क्षमता रखती है। इसमें प्रोटीन और फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा होती है। जो कि दूधारू पशुओं के लिए काफी जरूरी होता है। और पढ़ें

घर पर ही बनाएं दवाई

अगर आप अपनी गाय का दूध बढ़ाने का मंत्र जानना चाहते हैं तो उसके लिए घर पर ही दवा बना सकते हैं। ये बेहद ही आसान तरीके से और बेहद ही आम चीजों से बन सकती है। इस औषधी को बनाने के लिए आपको नीचे लिखी चीजों की जरूरत होगी

  • 250 ग्राम गेहूं का दलिया
  • 100 ग्राम गुड़ सर्बत (आवटी)
  • 50 ग्राम मैथी
  • एक कच्चा नारियल
  • 25-25 ग्राम जीरा और अजवाईन

क्या है औषधी बनाने का तरीका

इस औषधी को बनाने के लिए सबसे पहले आप दलिया, मैथी और गुड़ को पका लें। इसके बाद उसमें नारियल पीसकर डालें। जब ये ठंडा हो जाए तो इसे पशु को खिला दें। ध्यान रखें की ये सुबह खाली पेट ही देना होता है।

सरसों के तेल और आटे से बना सकते हैं दूध बढ़ाने की दवा

आप घर पर मिलने वाले सरसों के तेल और आटे से भी पशु के दूध देने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं। दवा बनाने का तरीका भी काफी सरल है – 

सबसे पहले 200 से 300 ग्राम सरसों का तेल, 250 ग्राम गेहूं का आटा लें। अब दोनों को आपस में मिला लें और फिर शाम के वक्त पशु को चारा और पानी पिलाने के बाद खिला दें। ध्यान रहे की दवा खिलाने के बाद या दवा के साथ में पशु को पानी नहीं देते हैं। ये दवा पशु को 7 से 8 दिनों तक ही खिलानी होती है, इसके बाद इस दवा को बंद कर देना चाहिए।

अगर आप भी अपने पशु की सेहत को लेकर चिंतित है, तो बिना किसी देरी के तुरंत ही Animall ऐप पर जाएं और हमारे डॉक्टर से बात करें। इतना ही नहीं आप Animall ऐप को डाउनलोड कर पशु खरीद या बेच भी सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह का कमीशन नहीं देना होता है। और पढ़ें