कोरोना-वायरस (Covid-19) में lockdown में कैसे रहें?

featured-image

सरकार ने lockdown के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत सभी को यह करना है –

  • घर पर रहें, बहार न निकलें
  • ऑफ़िस, स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर बिना किसी ज़रूरी के काम के न जाएं
  • सार्वजनिक वाहन जैसे बस, ट्रेन, ऑटो या टैक्सी से यात्रा न करें
  • घर में मेहमानों को न बुलाएं
  • कोशिश करें कि घर का सामान एक साथ ले आएं
  • अगर आप और भी लोगों के साथ रह रहे हैं तो ज़्यादा सतर्कता बरतें। साझा रसोई व बाथरूम को लगातार साफ़ करें।
  • अपने पशुओं को भी घर पर ही रखने की कोशिश करें, उनसे संपर्क करने से पहले और बाद में अपने हाथ धो लें।

जब तक Lockdown रहे तब तक ऐसे ही रहे ताकि संक्रमण का ख़तरा कम हो सके । हम आपके और आपके पशु के स्वस्थ्य की कामना करते हैं । और पढ़ें

क्या हैं कोरोना वायरस (Covid-19) लक्षण?