Animall टीम की पेमेंट के लिए सुझाव -

खरीदते समय -

  1. पशु को अपने सामने जांचकर ही पैसे का लेना - देना करें।
  2. कोई सेलर अगर बिना पशु दिखाए 'एडवांस पेमेंट' के लिए दबाव डाले, तो हमें रिपोर्ट करें
  3. ट्रांसपोर्ट खुद से देखें, बेचने वाले को पैसे न दे।

बेचते समय -

  1. बिना पशु दिखाए, कोई साई या एडवांस न ले।
  2. अगर आपको ऑनलाइन पेमेंट का पूरा समझ नहीं है, तो इस्तेमाल न करे। कैश या बैंक ट्रांसफर लें।

ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए टिप्स -

  1. ऑनलाइन पैसों के लेन देन में सभी डिटेल अच्छे से चेक करे - अकाउंट नंबर, नाम, रकम, पैसे आ रहे हैं या भेज रहे हैं इत्यादि।
  2. कभी स्कैन करके 'म-पिन' न भरें, पैसे लेने के लिए कोई पिन नंबर डालने की ज़रूरत नहीं होती।
  3. आर्मी/पुलिस/बड़ा व्यापारी बताकर आपको कोड स्कैन करने का दबाव बनाये, तो वह स्कैम है, रिपोर्ट करें

धन्यवाद।

नोट - गलत ऑनलाइन पेमेंट के लिए आप स्वयं जिम्मेदार हैं, इसलिए जागरूक रहे।