Tharparkar Cow.
थारपारकर नस्ल की गायों का जन्मस्थान राजस्थान है। जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर और बाड़मेड़ वो जिले हैं जहां थारपारकर गायों की संख्या अधिक है। थारपारकर गायों का चेहरा लम्बा होता है। सींग मध्यम आकार के होते हैं। गर्म से गर्म स्थानों में भी आसानी से रह लेने की क्षमता इन गायों में होती है। Animall ऐप पर भी प्रतिदिन ढेर सारी दूधारू थारपारकर गाय खरीद-बिक्री के लिए आती हैं। ऐप पर पहले, दूसरे और तीसरे समेत सभी ब्यात की थारपारकर गायें खरीद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। एक थारपारकर गाय की कीमत 15-20 हजार से लेकर 40-45 हजार के बीच होती है। ये गाय 8 लीटर से लेकर 10-12 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है। Animall ऐप पर खरीदने के अलावा थारपारकर गायों को बेचने की सुविधा भी उपलब्ध है। बिना झंझट के थारपारकर गायों को बेचने के लिए किसान Animall ऐप पर अपने पशु को दर्ज कराते हैं। ऐप पर थारपारकर गाय को दर्ज कराने का तरीका बहुत ही आसान है। किसान अपने पशु की फोटो, वीडियो, ब्यात, दूध क्षमता और कीमत की जानकारी ऐप पर साझा करते हैं। पशु की जानकारी साझा करने के बाद आसपास के खरीदार फोन कर थारपारकर गायों की खरीदारी करते हैं